दिगम्बर जैन महासमिति का शपथ ग्रहण, बुलेटिन, डायरेक्ट्री का विमोचन
udaipur. दिगम्बर जैन महासमिति महिला संभाग उदयपुर द्वारा भव्य व आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम फुलवारी का आयोजन रोटरी बजाज भवन में हर्ष व उल्लास के वातावरण में हुआ। कार्यक्रम के माध्यम से विविध संदेश दिए गए।
फुलवारी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए महासमिति की प्रचार प्रसार मंत्री एकता जैन ने बताया कि फूलवारी में प्रकृति व जीवन के विभिन्न रंगों का चित्रण अलग-अगल फुलों के माध्यम से किया गया तो वहां उपस्थित प्रत्येक महिला सदस्य का मन रोमांचित हो उठा। कार्यक्रम में कोई फूल संदेश दे रहा था तो कोई होली का स्वागत कर रहा, तो कोई महंगाई की मार प्रस्तुत तो कोई नारी शक्ति के जज्बे को अपनी प्रस्तुतियों द्वारा प्रदर्शित कर रहा था। एक से एक बढक़र प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम संयोजक सुनिता वैद व कविता बडज़ात्या ने बताया कि इसी कार्यक्रम के दौरान महासमिति महिला संभाग का शपथ ग्रहण समारोह भी हुआ। संस्थापक अध्यक्ष सुशीला पांडया ने सभी सदस्यों को शपथ ग्रहण करवाई। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुलोचना लुहाडिय़ा एवं महामंत्री पद पर निकिता शाह चुनी गई। साथ ही क्लब की डायरेक्ट्री का विमोचन भी किया गया जिसकी सम्पादिका सरला वैद थी। इस कार्यक्रम में साथ ही बुलेटिन का विमोचन भी किया गया। इस कार्यक्रम में सेवा कार्यों के तहत धानमंडी राजकीय चिकित्सालय में शुद्ध जल की व्यवस्था हेतु निशुल्क आरओ लगवाने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि तारिका पाटनी (आरके मार्बल/वन्डर सीमेंट) थी। कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार पांच देवियों का रूप धारण करने वाले सनफ्लावर को दिया गया। द्वितीय पुरस्कार चंपा फूल महंगाई की चौपाल को मिला। तृतीय पुरस्कार रंगीलो राजस्थान डेजी फल को मिला। अतिथियों का स्वागत सुशीला पाडंया, सरला वैद, संतोष गोधा, सुलोचना लुहाडिय़ा द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन सुनीता वैद व कविता बडज़ात्या ने किया।