Udaipur. जेपी सीमेन्ट द्वारा बडी़ स्थित सिद्ध फार्म हाऊस पर आयोजित गजल संध्या में जब प्रख्यात गजल गायकों राजकुमार रिज़वी, इन्द्राणी रिज़वी व नेहा रिजवी ने तान छेड़ी तो श्रोताओं के पास वाह वाह करने के अलावा और कोई चारा नहीं था।
इसका आगाज राजकुमार रिजवी ने राजस्थानी गीत ‘केसरिया बालम आवो नी पधारो म्हारे देस..’ से किया तो उन्हें श्रोताओं की भरपूर दाद मिली। तत्पश्चात राजस्थानी गीत ‘नैन कटरी मत म्हारो आलीजा..’ की प्रस्तुति दी। ‘सुना है लागे एसे आंख भर के देखते है, तो उसके शहर में कुछ दिन ठहर के देखते है..’ से गज़ल की शुरूआत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल से महसूस करो आंख से देखा ना करो, वो है ख्वाब उसे छूने की तमन्ना ना करो,पेश किया तो श्रोताओं के मुख वाह निकल पड़ा। राजकुमार व इन्द्राणी ने निदा फाज़ली के खूबसूरत कलाम ‘सफर में धूप तो होगी, जो चल सके तो चलो,सभी है भीड़ में तन्हा,नकल सको तो चलो..’, ‘जो हुआ सो हुआ किसलिए,वो गया तो गिला किसलिए..’ को अपनी सुरीली आवाज दी तो श्रोता तालियां बजाए बिना न रह सके। उन्होनें शेर प्रस्तुत करते हुए कहा कि तन्हा हुए, खराब हुए, आईना हुए,सोचा था आदमी बने लेकिन खुदा हुए। नेहा रिज़वी ने अपनी गज़ल की प्रस्तुति देते हुए जिसे देखूं मेरे माथे की तरफ देखता है, दर्द होता कहां और देखता कहां है..। खुले आसमान में चन्द्रमा की धवल चांदनी के बीच आयोजित इस गज़ल संध्या में प्रारम्भ में जे. पी. सीमेन्ट के राजस्थान मार्केटिंग हेड पदम गर्ग व संभागीय सेल्स प्रमोटर राजेन्द्र शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया।
लायन्स क्लब अध्यक्ष डॉ. आर. एल. जोधावत,सचिव राजेश खमेसरा,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी प्रसन्न कुमार खमेसरा, ओ. पी. अग्रवाल, जी. आर. लोढ़ा, ललित गलुण्डिया,गजेन्द्र सोमानी, कपिल लोढ़ा के विशेष आग्रह पर उदयपुर आये राजकुमार रिजवी ने कहा कि अब मुझे इस शहर से कोई शिकायत नहीं है कि मुझे यहां कोई बुलाता नहीं है। तबले पर रजत अली खान, ढोलक पर वसीम जयपुरी, वॉयलिन पर मनभावन,सितार पर नरेश वैय्यर ने संगत दी। अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन बी. आर. भाटी, के. एस. मथारू, अधिवक्ता कंचनसिंह हिरण सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। संचालन इकराम कुरैशी ने किया।