Udaipur. रक्तदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पीस फाउंडेशन के तत्वावधान में एम. बी. हॉस्पिटल के सहयोग से बुधवार को आयोजित रक्त़दान शिविर में 115 यूनिट रक्त एकत्र हुआ।
फाउंडेशन के ट्रस्टी रजनीश सांखला ने बताया कि हिरणमगरी सेक्टर 4 स्थित पेट्रोल पंप के सामने स्थित फाउंडेशन पर हुआ था। इस शिविर में शहर के विभिन्न लोगों, युवाओं ने रक्तदान में अपना योगदान दिया। शिविर सुबह 9 बजे शुरू हुआ जो दोपहर 3 बजे तक चला।