Udaipur. राज्य में 12 सीमेंट प्लांट के लिए खान एवं भू विज्ञान विभाग में बुधवार को आवेदन करने नामचीन कंपनियों के साथ काफी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से कार्यालय में जमावड़ा शुरू हुआ।
देश की नामचीन कंपनियों के प्रतिनिधियों सहित राज्य के 12 ब्लॉक के लिए 650 से अधिक आवेदन आए। विभाग के अनुसार उदयपुर संभाग के निम्बाहेड़ा में 2, नागौर में 4 तथा जैसलमेर में 6 ब्लॉक के लिए आवेदन मांगे गए थे। खान विभाग के निदेशक भवानीसिंह देथा के निर्देशन में सुनवाई शुरू हुई जिसमें विभिन्न कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपना अपना प्रजेन्टेशन दिया। लीज आवंटित होने के बाद राज्यं में 12 नए सीमेंट प्लांट लगेंगे जिससे रोजगार भी बढ़ेगा।