बागोर की हवेली में नाट्य कार्यशाला
Udaipur. रंगमंचीय गतिविधियों के माध्यम से लोगों को ज्ञिथएटर की ओर खींचने तथा नई प्रतिभाओं को तराशने के ध्येय से पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से बागोर की हवेली में ‘‘प्रस्तुतिपरक नाट्य कार्यशाला’’ चल रही है जिसमें रंगकर्मी तथा सिने अभिनेता अशोक बाँठिया उदयपुर की प्रतिभाओं का नाट्य प्रशिक्षण दे रहे हैं।
केन्द्र निदेशक शैलेन्द्र दशोरा ने बताया कि रंगमंच एक ऐसी विधा है जिससे नई पीढ़ी में कला को समझने, परखने का गुण विकसित होने में काफी मदद मिलती है तथा व्यक्तित्व में विकास होता है। केन्द्र द्वारा इन दिनों बागोर की हवेली में थिएटर वकशॉप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें उदयपुर के रंगकर्मी व सिने अभिनेता अशोक बाँठिया दो दर्जन से ज्यादा लोगों को नाट्य कृति तैयार करने का प्रशिक्षण दे रहे हैं।
बांठिया ने उदयपुर के युवा व बाल प्रतिभाओं को ले कर एक नाटक की स्क्रिप्ट पर कार्य प्रारम्भ किया जिसमें अभिनय, गीत-संगीत, नृत्य, रूप सज्जा, वेश विन्यास, संवाद सम्प्रेषण के साथ साथ थियेटर प्रोपर्टी बनाने आदि तत्व शामिल हैं। तकरीबन बीस दिन चलने वाली कार्यशाला में तैयार नाटक का मंचन किया जायेगा।