दो दिन उदयपुर में वेदांता के रहेंगे मेहमान
Udaipur. जाम्बिया के उपराष्ट्रपति डॉ. गॉय स्कॉट अपनी पत्नी डॉ. चार्लोएट एच. स्कॉट एवं उच्चस्तरीय प्रतिनिधियों के साथ उदयपुर पहुंचे। उदयपुर महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर हिन्दुस्तान जिंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अखिलेश जोशी, मुख्य प्रचालन अधिकारी सुनील दुग्गल तथा हेड-कार्पोरेट कम्यूनिकेशन पवन कौशिक ने प्रतिनिधिमण्डल का स्वागत किया।
डॉ. स्कॉट उदयपुर में दो दिनी यात्रा में हिन्दुस्तान जिंक के मेहमान रहेंगे। प्रतिनिधिमण्डल में वाणिज्य, व्यापार एवं उद्योग मंत्री इम्मानुएल चेन्दा, परिवहन, वर्क्स, खाद्य एवं सूचना मंत्री क्रिस्टोपर यलुमा, माईन्स, एनर्जी एण्ड वाटर डवलपमेंट के उपमंत्री रिचर्ड मुसुक्आ, भारत में जाम्बिया की उच्चा,युक्तन सुशान शिकनेटा, उपराष्ट्रपति के वरिष्ठ निजी सचिव रॉबर्ट कामलाटा, एक्सपोर्ट एण्ड मार्केट प्रमोशन के निदेशक गिलेन माईकल, जाम्बिया डवलपमेंट एजेन्सी, इकोनामिक्स, वाणिज्य, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय के चीफ बोनीफेस कुन्डा, फर्स्ट सेक्रेट्री इकोनॉमिक्स एवं ट्रेड मुकेला मुतुक्आ भारत में जाम्बिया उच्चायोग के अधिकारी व अन्य गणमान्य सदस्य शामिल है।
जाम्बिया में वेदान्ता समूह की कंपनी कोन्कोला कॉपर माईन, कॉपर के उत्पादन में विश्व की अग्रणी कंपनियों में गिनी जाती है। जाम्बिया की सबसे बड़ी कंपनी होने के साथ-साथ कोन्कोला कॉपर माईन में 22,000 से अधिक कर्मचारी कार्यरत हैं।
वर्तमान उत्पादन क्षमता 200,000 टन प्रतिवर्ष से कंपनी अपनी उत्पादन क्षमता को 400,000 टन प्रतिवर्ष बढ़ाने की ओर अग्रसर है। इसके होते ही वेदान्ता समूह की कंपनी कोन्कोला कॉपर माईन विश्वा की सर्वोत्तम कॉपर उत्पादक कंपनी बन जाएगी।
हिन्दुस्तान ज़िंक परिसर में विचार-विमर्श के दौरान आपसी सहयोग, औद्योगिक गुणवत्ता, सामाजिक उत्तरादायित्व तथा औद्योगिक तकनीक पर बातचीत हुई। विचार-विमर्श के दौरान हिन्दुस्तान जिंक के सीईओ, अखिलेश जोशी ने प्रतिनिधिमण्डल को कंपनी के 10 लाख टन धातु उत्पादन क्षमता, खदानों से लगभग 9.75 मिलियन टन अयस्क उत्पादन तथा चांदी के उत्पादन में 500 टन प्रतिवर्ष के लक्ष्य के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
शनिवार को उपराष्ट्ररपति हिन्दुस्तान जिंक की इकाइयों का दौरा करेंगे। उन्होंकने हिन्दुस्तान ज़िंक की विश्वम प्रसिद्ध खदान रामपुरा-आगूचा तथा विश्व का सबसे बड़ा जस्ता-सीसा चन्देरिया स्मेल्टिंग काम्पलेक्स को देखने की इच्छा जाहिर की। फतह प्रकाश पैलेस स्थित दरबार हॉल में उदयपुर चैम्बर ऑफ कामर्स के सदस्यों से जाम्बिया के प्रतिनिधिमण्डल मुलाकात की। इस दौरान हिन्दुस्तान जिंक के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।
उल्ले खनीय है कि हिन्दुस्तान ज़िंक आज विश्वल का सर्वोत्तम जिंक उत्पादक है जिसमें तकरीबन 14000 लोग कार्यरत है। विनिवेश के बाद लगभग 12000 करोड़ रु. का निवेश कर वेदान्ता ग्रुप की यह कंपनी भारत में जिंक खपत की 95 प्रतिशत की भागीदार है। अपने सामाजिक कार्यों के प्रति कटिबद्धता से हिन्दुस्तान जिंक राजस्थान में 350 गांवों के 500,000 लाख से अधिक ग्रामीणों को लाभ पहुंचा रही है।