राजस्थान साहित्य अकादमी के वर्ष 2012-13 के पुरस्कार घोषित
Udaipur. राजस्थान साहित्य अकादमी के वर्ष 2012-13 के विभिन्न पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है। इस वर्ष का 75000 रु. का सर्वोच्च ‘मीरा’ पुरस्कार भवानी सिंह, जयपुर को उनकी कथाकृति ‘माणस तथा अन्य कहानियों’ पर घोषित किया गया है।
अकादमी अध्यक्ष वेद व्यास ने बताया कि इस वर्ष का कविता विधा का ‘सुधीन्द्र’ पुरस्कार हरीश करमचन्दानी, जयपुर को उनकी काव्यकृति ‘समय कैसा भी हो’ पर, ‘रांगेय राघव’ पुरस्कार सावित्री रांका, जयपुर को उनकी कथाकृति ‘पन्ने जिंदगी के’ पर, ‘देवराज उपाध्याय’ पुरस्कार डॉ. रेणु शाह, जोधपुर को उनकी आलोचना-कृति ‘साहित्यालोचन:विविध रंग’ पर, ‘कन्हैयालाल सहल’ पुरस्कार डॉ. अतुल चतुर्वेदी, कोटा को उनकी व्यंग्यकृति ‘घोषणाओं का वसंत’ पर, ’डॉ. आलमशाह खान अनुवाद पुरस्कार’ इंदु शर्मा, जयपुर को उनकी अनूदित कृति ’अभिनव-संस्कृतकथा-पञ्चाशिका’ पर, ‘मरुधर मृदुल युवा लेखन पुरस्कार’ अंजीव अंजुम, दौसा को उनकी लघुकथा कृति ‘समझौता’ पर, ’विजयसिंह पथिक साहित्यिक पत्रकारिता एवं रचनात्मक’ पुरस्कार ईशमधु तलवार, जयपुर को घोषित किया गया है। ये सभी पुरस्कार 31-31 हजार रु. के हैं। व्यास ने आगे बताया कि ‘सुमनेश जोशी’ प्रथम प्रकाशित कृति पुरस्कार शारदा शर्मा, सांगरिया को उनकी उपन्यास कृति ‘वैदेही’ पर और ‘शंभूदयाल सक्सेना बाल साहित्य’ पुरस्कार त्रिलोक सिंह ठकुरेला, आबूरोड को उनकी कृति ‘नया सवेरा’ पर घोषित किया गया है। ये दोनों पुरस्कार 15-15 हजार रु. के हैं।
अकादमी के ‘नवोदित प्रतिभा प्रोत्साहन’ पुरस्कारों में महाविद्यालय स्तरीय ‘चन्द्रदेव शर्मा पुरस्कार योजना’ ‘में ‘कविता’ विधा का खुशबू शर्मा, जयपुर को, ‘कहानी’ विधा का पायल कंवर, जयपुर को और ‘निबंध’ विधा का प्रियांश ओझा, सिरोही और निकिता शर्मा, जयपुर को संयुक्त रूप से घोषित किया गया है। महाविद्यालय स्तरीय ‘डॉ. सुधा गुप्ता पुरस्कार’ ‘निबन्ध’ विधा पर ज्योति चाँदसिन्हा, कोटा को घोषित किया गया है। ‘परदेशी पुरस्कार योजना’ में ‘कहानी’ विधा का निष्ठा सक्सेना, जयपुर को, ‘निबन्ध’ विधा का मोनिका सोलंकी, जयपुर को और ‘लघुकथा’ विधा का गिरीश कुमार, शिवगंज, सिरोही को घोषित किया गया है। ये सभी पुरस्कार 5-5 हजार रु. के हैं। अकादमी पुरस्कार विजेताओं को घोषित पुरस्कार अकादमी के अप्रैल/मई में होने वाले ‘मीरा सम्मान समारोह’ में प्रदान किए जाएंगे।