Udaipur. स्वामी विवेकानन्द सार्द्धशती पर देश भर में आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रृंखला में गिर्वा में 20 से 25 मार्च तक स्वामी विवेकानन्द के विचारों को जन-जन तक चहुंचाने के उद्देश्य से निकाली गई रथयात्रा तीतरड़ी पहुंची।
आज तीसरे दिन यात्रा अमरपुरा से प्रारम्भ होकर बारापाल, आम्बा फला, टीडी़, खजूरी, चांदनी, काया, किटोडा, कुंडाल, बलीचा, देवाली, जोगीतलाब, नेला मेलडी़ माता मन्दिर होती हुई तीतरडी़ पर समापन हुआ। रथयात्रा का समाजजनों ने पुष्पवर्षा, जयघोष व आरती से स्वागत किया। रथयात्रा के साथ ही साहित्य व विवेकानन्द के कैलेन्डर भी वितरित किए गए। कई स्थानों पर सभाओं के माध्यम से स्वामी विवेकानन्द के विचार प्रस्तुत किए गए। 24 मार्च को यात्रा का प्रारम्भ रघुनाथपुरा, ढीकली, मेहरों का गुडा़, देबारी, गुड़ली, गोवला, चंगेडी़, साकरोदा, माल की टूस, सेजलाई होती हुई शिशवी पर समापन होगा।