दोपहर 2 बजे तक उपनगरीय क्षेत्रों में नहीं होंगे कार्यक्रम
भगवान महावीर के जन्मोत्सव पर सात दिवसीय कार्यक्रम
Udaipur. सकल जैन समाज श्रमण भगवान महावीर स्वामी की जयंती पर ऐतिहासिक शोभायात्रा एवं सात दिवसीय विभिन्न आयोजन करेगा। यह निर्णय रविवार को आयड़ तीर्थ पर महावीर जैन परिषद के बैनर तले प्रतिष्ठाचार्य शान्तिलाल जैन की अध्यक्षता एवं किरणमल सावनसुखा के आतिथ्य में सकल जैन समाज के प्रतिनिधियों की सामूहिक बैठक में किया गया।
परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि 23 अप्रेल को महावीर जयंती पर पूरे नगर की सामूहिक ऐतिहासिक शोभायात्रा टाउन हॉल प्रांगण से ध्वजारोहण के पश्चात प्रारम्भ होगी जो शहर के विभिन्न मार्गों होते हुए सिंधी बाजार स्थित पंचायती नोहरे में सम्पन्न होगी। शोभायात्रा में विभिन्न जैन समाज के संगठनों की ओर से 21 आकर्षक झांकियां शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र होगी। पहली तीन झांकियों को परिषद द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। सात दिवसीय समारोह में अशोक गेमावत की भक्ति संध्या, नमस्कार महामंत्र का संगीतमय जाप, विभिन्न महिला मंडलों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, चिकित्सालय में फल वितरण, अंध विद्यालय में भोजन वितरण एवं वैज्ञानिक संदर्भ में महावीर के सिद्धान्तों पर संगोष्ठी होगी। समारोह को भंवर सेठ, सज्जन बोहरा, किरणचंद्र लसोड़, यशवंत आंचलिया, नरेंद्र सिंघवी, गम्भीर सिंह मेहता, महेंद्र तलेसरा, आकाश वागरेचा, शान्तिलाल जैन, फतहलाल जैन, गणेशलाल मेहता, दिलीप सुराणा, विनोद भोजावत, पारस सिंघवी, सभापति रजनी डांगी, जिला प्रमुख मधु मेहता, एडवोकेट फतहलाल नागौरी, माया कुम्भट आदि ने विचार व्यक्त किए। सभी ने सर्वसम्मति से कहा कि नगर में ऐसी ऐतिहासिक शोभायात्रा निकले जो लेकसिटीवासियों के लिए यादगार बने। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि महावीर जयंती पर समाजजन अपना कारोबार बंद रखेंगे। बैठक में निर्णय लिया कि महावीर जयंती के दिन प्रात: 9 से दोपहर 2 बजे तक उपनगरीय क्षेत्र में कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं होंगे तथा उपनगरीय क्षेत्रों की सभी समितियां क्षेत्र में प्रभातफेरी निकालते हुए टाउन हॉल की मुख्य शोभायात्रा में शामिल होंगे। धन्यवाद परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर ने ज्ञापित किया। मंगलाचरण आशा कोठारी एवं विजयलक्ष्मी गलुंडिया ने दिया।