राजस्थान दिवस पर जिलास्तरीय प्रदर्शनी शुरू
Udaipur. जनजाति क्षेत्रीय विकास एंव उदयपुर जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्रजीत सिंह मालविया ने कहा कि राज्य सरकार ने जनजाति बहुल क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव प्रयत्नशील रही है। इसी का परिणाम है कि आज इस क्षेत्र में आईआईएम एवं जनजाति विश्वविद्यालय खोले जा सके हैं।
वे रविवार को राजस्थान स्थापना दिवस पर सूचना केन्द्र में आयोजित सात दिवसीय राजस्थान दिवस प्रदर्शनी के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि पद से उद्बोधन दे रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के दौरान 3 लाख से अधिक नि:शुल्क पट्टे वितरित किए हैं जिसके कारण केन्द्र सरकार ने 96 हजार से अधिक इन्दिरा आवास स्वीकृत किए हैं उन्होंने कहा कि वनाधिकार के पट्टे वितरित करने के कारण भी आवास की अतिरिक्त स्वीकृतियां प्राप्त हो सकी है।
उन्होंने उद्घाटन के पश्चात प्रदर्शनी अवलोकन करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी में राजस्थान प्रदेश के चरणवार विकास को बखूबी प्रदर्शित किया गया है। उन्होंंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश एवं जिले में गत चार वर्षों में हुए विकास गतिविधियों के माध्यम से सरकार की योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी बखूबी आम लोगों को हो सकेगी।
प्रभारी मंत्री मालवीया ने इस सात दिवसीय प्रदर्शनी का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सहायक जन सम्पर्क अधिकारी टी.आर. कण्डारा एवं पवन शर्मा ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। समारोह में जिला प्रमुख श्रीमती मधु मेहता, पूर्व उप जिला प्रमुख लक्ष्मीनारायण पण्ड्या, समाजसेवी पंकज शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक टी.सी. डामोर, जिला पुलिस अधीक्षक हरिप्रसाद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर (नगर) मोहम्मद यासीन पठान, जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा, नगर परिषद् आयुक्त सत्यनारायण आचार्य , एनआईसी के तकनीकी निदेशक जितेंद्र वर्मा, युवा समन्वयक पवन कुमार अमरावत, तीरंदाजी कोच गिरधारी सिंह चौहान, डॉ.शोभालाल औदिच्य सहित पत्रकारगण, अधिकारी मौजूद थे।