Udaipur. रविवार को मसीही समुदाय ने पाम सण्डे के रूप में मनाया। इस अवसर पर सीएनआई के चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं हुई। बच्चों को फादर ने त्योहार का महत्व बताया। बच्चों ने गीत गाते हुए हाथों में खजूर की डालियां लिए चर्च में प्रवेश किया।
वहां फादर ने विशेष प्रार्थना सभा में बच्चों को त्योहार का महत्व बताया। समाज के प्रवक्ता परमिनास मैथ्यू के अनुसार इस दिन प्रभु यीशु मसीह का अपने समर्थकों के साथ येरूशलम में प्रवेश हुआ था। इस दौरान वहां के लोगों ने सड़कों पर अपने कपडे़ बिछाकर, पेड़, टहनियां बिछाकर उनका स्वागत किया था। इसकी याद में यह पाम सण्डे के रूप में मनाया जाता है। यह गुड फ्राइडे के पहले वाले संडे को मनाया जाता है। ज्ञात रहे कि अगला शुक्रवार गुड फ्राइडे तथा रविवार को ईस्ट र के रूप में मनाया जाएगा।