11 लाख रुपए वसूले
Udaipur. राज्य सरकार द्वारा वाहनों के कर जमा कराने की अंतिम तारीख 25 गुजर जाने के बाद परिवहन विभाग ने निर्धारित अवधि तक कर जमा नहीं कराने वाले वाहनों के विरूद्ध सख्ती अपनानी शुरू कर दी है।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी जितेन्द्र सिंह ने बताया कि 25 तारीख की मध्यरात्रि से विभागीय उड़नदस्तों ने सघन जांच प्रारम्भ कर 64 वाहनों को जब्त कर कुल 11 लाख रूपए की भारी पेनाल्टी एवं शास्ति वसूल की है।
उन्होंने बताया कि बिना कर जमा कराये वाहनों के विरूद्ध आने वाले दिनों में और सख्ती अपनाते हुए उनके वाहनों की जब्ती एवं कुर्की की कार्यवाही के अलावा 31 मार्च के बाद दोगुनी शास्ति वसूली जायेगी एवं परमिट निलम्बन की कार्यवाही भी की जाएगी।