अप्रेल में त्योहारों के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
Udaipur. मार्च माह का अंतिम सप्ताह सरकारी नौकरी वालों के लिए काफी उल्लास भरा रहा। 23-24 को शनिवार-रविवार की छुट्टी के बाद 26-27 को होली-धुलंडी फिर 29 को गुड फ्राइडे और फिर 30-31 को शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा। सिर्फ 25 और 29 का अवकाश समायोजित करना था। इसी प्रकार अप्रेल में इस बार फिर त्योहार ही त्योहार हैं।
अप्रेल में चेटीचण्ड, नवसंवत्सर, डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयन्ती, रामनवमी, महावीर जयंती व हनुमान जयंती पर शहर में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी पुलिस थाना क्षेत्रवार कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। जिला मजिस्ट्रेट विकास एस. भाले ने बताया कि सूरजपोल, भूपालपुरा, प्रतापनगर एवं हिरणमगरी थाना क्षेत्र के लिए जिला परिषद् के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हाथीपोल, घण्टाघर, धानमण्डी, अम्बामाता, एवं सुखेर थाना क्षेत्र के गिर्वा के उपखण्ड मजिस्ट्रेट, गोवर्धन विलास एवं नाई के लिए जनजाति परियोजना अधिकारी तथा उदयपुर शहर एवं देहलीगेट के लिए गिर्वा तहसीलदार को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।