Udaipur. रोटरी क्लब उदयपुर द्वारा कल रोटरी बजाज भवन में होली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया गया। इसमें क्लब सदस्यों, इनरव्हील सदस्याओं एव बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम, कविताएं एंव राजस्थानी गीत प्रस्तुत किए।
देवांश व सान्वी गुप्ता ने ‘ओ राधा मेरी चुनरी, ओ राधा तेरा जलवा..’, ‘होलिया में उड़े रे गुलाल..’, ऋषिका व इशानी ने भी ‘ओ राधा मेरी चुनरी, ओ राधा तेरा जलवा..’, गजेन्द्रर जोधावत व कांता जोधावत ने ‘मेरे हाथों में पहनाके चूडिय़ां..’ गीत पर समूह नृत्य प्रस्तुत किया। इसके अलावा उम्मेदसिंह चौहान ने कविताए प्रस्तुत की। श्रीमती गिरीराज शर्मा ने रंगो की महिमा बताते हुए कविता प्रस्तुत की कि ‘होली वहीं है जो स्वाधीनता की आन बने, होली वही है जो गणतन्त्र की शान बले, रंग जो कपड़ो पर गिरे तो हिन्दुस्तान बन जाए..’,सुरेश सिसोदिया ने फिल्मों पर तो कमल कर्णावट ने चुटकुले प्रस्तुत कर सदस्यों को गुदगुदाया। मंजू सिसोदिया व परमेश्वर धर्मावत ने राजस्थानी गीत की प्रस्तुति दी। एस. के. महाजन ने ‘आसमान पे काली घटा छायी है,आज बीवी से फिर मार खायी है..’ गीत की प्रस्तुति दी।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि डी. पी. धाकड़ के संयोजन में आयोजित कार्यक्रम में बेस्ट मेल डे्रस प्रतियोगिता में नक्षत्र तलेसरा प्रथम व एस. के. जैन द्वितीय, बेस्ट फिमेल पीलिया ड्रेस में बीना सिंघवी प्रथम, व रश्मि द्वितीय, बेस्ट फागणिया में उषा नागौरी प्रथम रही। रोटरी फेमेली एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत क्लब की ओर से 1 अप्रेल को अमेरीका जा रहे पी. एल. पुजारी व जमुना पुजारी का उपारना ओढ़ाकर शुभकामनाएं दी। ओ. पी. सहलोत ने आगामी सप्ताह आयोजित किये जाने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।