दो दिवसीय घुटना व कमर दर्द निवारण शिविर प्रारम्भ
Udaipur. रोटरी क्लब द्वारा एन्जिल रिहेब एण्ड मेडीक्विप्स के सहयोग से आज से दो दिवसीय घुटना एंव कमर दर्द निवारण शिविर हिरण मगरी से. 4 स्थित जैन श्वेताम्बर शांतिनाथ मंदिर में प्रारम्भ हुआ। उद्घाटन मुख्य अतिथि उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक विनीता बोहरा ने बताया।
समारोह को संबोधित करते हुए श्रीमती बोहरा ने कहा कि घुटना एंव कमर दर्द अब आम परेशानी बन चुका है जिसका निवारण इस प्रकार के शिविर के आयोजन से भी संभव है। शिविर में घुटना एंव कमर दर्द विशेषज्ञ डॅा. पीयूष देवपुरा ने जहां रोगियों की जांच कर उचित जानकारी दी वहीं डायटीशियिन विशेषज्ञ डॉ. स्वाति शर्मा रोगियों को इस दर्द में खानपान की विशेषता पर पर प्रकाश डाला।
क्लब अध्यक्ष सुशील बांठिया ने बताया कि रविवार को भी शिविर प्रात: साढ़े नौ बजे से सांय साढ़े पांच बजे तक होगा। तत्पश्चात समापन समारोह आयोजित किया जाएगा। शिविर में एन्जिल रिहेब एण्ड मेडीक्विप्स के प्रोपायटर रविन्दरसिंह राणावत, प्रमिला राणावत, पूर्व प्रान्तपाल निर्मल सिंघवी, सहायक प्रान्तपाल रमेश चौधरी, सचिव ओ. पी. सहलोत, नक्षत्र तलेसरा बी. एल. मेहता, जतिन नागौरी, एन. सी. बंसल, गांव गुड़ा के जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष पुखराज धोका, शांतिनाथ मंदिर के पदाधिकारी महेन्द्र मेहता, निर्मल लपावलिया, इन्द्रसिंह कोठारी सहित अनेक ने सहभागिता निभाई।