सीएसआर के जरिये जन सेवा कार्यों में प्रवेश
Udaipur. हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने सीएसआर प्रोजेक्ट के तहत उदयपुर में आयोजित समारोह में नारायण सेवा संस्थान को जनहित सेवा कार्यों हेतु एक एम्बुलेंस भेंट की।
कंपनी के उदयपुर रिटेल रिजनल ऑफिस के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबन्धक पी. के. साहू ने बताया कि कोरपोरेट सोशल रेस्पोन्सिबिलिटी के तहत कंपनी ने आज नारायण सेवा संस्थान को एम्बुलेंस भेंट की। वरिष्ठ प्रबन्धक (एच आर) बी. एन. राव ने बताया कि कंपनी सिर्फ धन कमाने तक ही सीमित नहीं रहकर जनहित के दायित्व को पूरा करने हेतु सीएसआर की ओर ध्यायन दे रही है ताकि जरूरतमंदों की सेवा की जा सके।
उदयपुर रिटेल रिजनल ऑफिस के वित्तिय प्रबंधक आत्मप्रकाश ने बताया कि निकट भविष्य में भी कंपनी इसी प्रकार के प्रोजेक्ट और भी जरूरतमंद संस्थाओं के साथ पूर्ण करेगी। उदयपुर रिटेल रिजनल ऑफिस के अधिकारी (रिटेल अभियंता) के. पी. भावसार ने संचालन करते हुए कहा कि कंपनी ने पीडि़तों व असहायों की मदद के लिए नारायण सेवा संस्थान को एम्बुलेंस भेंट की है। कंपनी के पदाधिकारियों ने वाहन का फीता काटकर नारायण सेवा संस्थान के चेयरमैन कैलाश अग्रवाल मानव व सचिव प्रशांत अग्रवाल को वाहन की चाबी सौंपी। वाहन की रखरखाव सम्पूर्ण जिम्मेदारी नरायण सेवा संस्थान की रहेगी। समारोह को संबोधित करते हुए प्रशांत अग्रवाल ने कहा कि एम्बुलेंस मिलने से अब क्षेत्र के रोगियों को तुरन्त उपचार मिल जाएगा। इस क्षेत्र में इस प्रकार के वाहन की कमी पिछले काफी समय से महसूस की जा रही थी जिसे एचपीसीएल ने पूर्ण किया,जिसके लिए वह बधाई की पात्र है।