Udaipur. भाजपा के पूर्व मण्डल अध्यक्ष व पूर्व पार्षद विजयप्रकाश विप्लवी ने उदयपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक व पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर धुलेण्डी के दिन हिरणमगरी थाने में हुई घटना की निष्पक्ष जांच कराने, निरपराध लोगों के विरूद्ध दर्ज कथित झूठे मुकदमे वापस लेने व सीआई पर पूर्वाग्रह से ग्रस्त, होने का आरोप लगाते हुए मामले की जांच होने तक उन्हें् जिले से बाहर स्थानान्तरित करने की मांग की है।
विप्लवी ने आरोप लगाया कि थाने में रिपोर्ट देने गये फरियादियों से सी. आई. ने अभद्रता की। सीआई ने मेनारिया ब्राह्मणों पर स्तरहीन जातिगत टिप्पणियां की। सीआई द्वारा जनता के साथ ‘मिस हेण्डलिंग’ से जनाक्रोश व्याप्त हो गया।
पत्र में कहा गया कि हिरणमगरी सीआई के राजसमन्द जिले में पदस्थापित रहने के दौरान गवारडी गांव में मेनारिया ब्राह्मण समाज द्वारा उनके विरोध को लेकर उनका पूर्वाग्रह है। इसलिये इस समाज से जुडे विषय में इस सी.आई. से न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती। आरोप है कि थानाधिकारी का जनसामान्य के साथ संवाद भी ठीक नहीं है। पत्र में चेतावनी दी गई है कि इस सम्बन्ध में निष्पक्ष अनुसंधान नहीं किया गया तो आन्दोलनात्मक रूख अख्तियार किया जायेगा।