Udaipur. शिल्पकार इकबाल सक्का ने स्वर्णधातु से विश्व का सबसे छोटा पानी का घडा़, डोंगा व गिलास बनाने का दावा किया है। इस घडे़ में बाकायदा दो बूंद पानी भरा जा सकता है और डण्डीयुक्त डोंगा डालकर पानी निकाला जा सकता है।
स्वर्णआभा से युक्त नाक के लोंग जैसी दिखने वाली कलाकृतियां सक्का के परिश्रम के बाद ढक्कनयुक्त घडा़ डोंगा व गिलास की संरचना की जा सकी। विश्व के सबसे छोटे बताए जाने वाले इस घड़े की ऊंचाई मात्र 2 मिलीमीटर गोलाई, 1.5 मिलीमीटर है। घडे़ के साथ में डण्डी युक्त डोंगा 1 मिलीमीटर व गिलास 0.5 मिलीमीटर ऊंचा तथा 0.2 मिलीमीटर चौडा़ई लिये है। सोने की इन कलाकृतियों का वजन मात्र 50 मिलीग्राम है। सक्का ने विश्व का सबसे छोटा स्वर्ण घडा़, डोंगा व गिलास बनाकर विश्व रिकॉर्ड्स बुक में दावा किया है।