आरबीआई की ओर से हो रहा है आयोजन
प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम 5 को
Udaipur. भारतीय रिजर्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, जयपुर की ओर से “विदेशी मुद्रा आपके लिए” विषयक कार्यशाला का उदघाटन गुरुवार सुबह 10 बजे प्रतापनगर स्थित होटल वैली व्यू में भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यपालक निदेशक जी. पद्मनाभन करेंगे।
आरबीआई के उपमहाप्रबंधक ए. बी. दास ने बताया कि आयोजन का उद्देश्य आम आदमी को विदेशी मुद्रा संबंधी वर्तमान नियमों और विनियमों की जानकारी प्रदान करना और उनमें जागरूकता पैदा करने के साथ-साथ विदेशी मुद्रा संबंधी नीतियों और प्रक्रियाओं पर उनकी राय प्राप्त करना है। कार्यक्रम में भारतीय रिजर्व बैंक, विदेशी मुद्रा विभाग, केन्द्रीय कार्यलय, मुंबई के मुख्य महाप्रबंधक इंचार्ज रुद्रा नारायण कर तथा भारतीय रिजर्व बैंक के क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर सत्यन डेविड सहित स्थानीय कार्यलय के विभागाध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिकारी, प्राधिक्रत व्यापारी, बैंक, आयातक, निर्यातक, संपूर्ण मुद्रा परिवर्तक, चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी और विभिन्न विश्वविद्यालयों के विद्यार्थी हिस्सा लेंगे।
5 अप्रेल को मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के मैनेजमेंट स्टडीज संकाय के सभागार में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम किया जाएगा जिसमें विभिन्न प्रबंधन संस्थानों से करीब 150 छात्र भाग लेंगे। प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम के विजेताओं को पुरस्कार भी वितरित किए जाएंगे। अध्यक्षता आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक सत्यन डेविड करेंगे और प्रतिभागी विद्यार्थियों के साथ फेमा 1999 पर विचार विमर्श करेंगे।