Udaipur. गोवर्धन विलास स्थित राजस्थान हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के एस वन और एस टू इलाकों में शुक्रवार शाम अचानक हाई वोल्टेज का करंट आने से कई घरों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खराब हो गए।
जानकारी के अनुसार खम्भे पर फैले तारों के जंजाल में संभवत: कोई तार आसपास में अड़ गया। इससे घरों में दौड़ रही बिजली में अचानक हाई वोल्टेज का प्रवाह होने लगा जिससे टीवी, फ्रिज, कूलर माइक्रोवेव आदि खराब हो गए। इससे आक्रोशित कॉलोनीवासी सड़क पर आ गए और जाम लगा दिया। कॉलोनी के लोग अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग को लेकर अड़ गए। सूचना मिलने पर गोवर्धनविलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाईश की। कॉलोनीवासियों ने बताया कि विद्युत निगम को पहले भी लटकते तारों के बारे में बताया गया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।