तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा श्री उत्सव-2013 मेला आयोजित
Udaipur. वर्तमान में हर क्षेत्र में महिलाओं ने अपनी योग्यता को सिद्ध किया है लेकिन इसके बावजूद महिलाओं को वो मंच नहीं मिल पता है जहां से उन्हें स्व रोजगार या स्वालम्बन हेतु प्रेरणा मिल सके। तेरापंथ महिला मण्डल द्वारा भुवाणा स्थित महाप्रज्ञ विहार में श्री उत्सव-2013 मेले के रूप में ऐसा ही एक मंच महिला स्वावलम्बन हेतु सहयोगार्थ उपलब्ध कराया है।
आज शहर की विभिन्न क्षेत्रों में दक्ष महिलाओं ने 50 स्टॅालों के जरिये अपने उत्पाद का प्रदर्शन कर उनकी बिक्री। जनता ने भी उनके उत्पाद को सराहा। सुबह 11 बजे उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। जिसके मुख्य अतिथि समाजसेवी किरणमल सावनसुखा, सुशीलादेवी सावनसुखा, उद्घाटनकर्ता सायर देवी सुराणा थी। अध्यक्षता शांतिलाल सिंघवी ने की।
मेला संयोजिका प्रणिता तलेसरा ने बताया कि विभिन्न प्रकार की 50 स्टॉलों में ज्वैलरी, क्रिएशन, बुटीक, साडिय़ां, डिटरजेन्ट, अगरबत्ती, ईत्र, जनरल सामान, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, हेण्डमेड कपड़े के आइटम, गिफ्ट पैकिंग के आइटम, पापड़, वड़ी, चर्मरोग संबंधी स्टाल सहित खानपान की स्टालों में आईसक्रीम, चाईनीज, इटालियन, गुजराती, राजस्थानी, साउथ इण्डियन, पॉपकॉर्न आदि खाद्य पदार्थ शामिल थे। बच्चों के लिए मिकी माऊस व झूले लगाये गये। मेले में सांझ ढले सैकड़ों मेलार्थी महिला-पुरूषों ने बच्चों के साथ उत्साह के साथ भाग लिया।
मण्डल सचिव चन्द्रा बोहरा ने बताया कि सांय 5 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये गए जिसमें बूझो तो जानें, फैन्सी ड्रेस, सुरों का महासंग्राम, म्यूजिकल डांस हंगामा, राजेन्द्र मेहता का विशेष टेलेन्ट शो, बेस्ट कपल तालमेल प्रतियोगिता, बम्पर हाऊजी, लक्की ड्रा व अंत में पुरस्कार वितरण समारोह हुआ। उन्होंने बताया कि बेस्ट कपल प्रतियोगिता के जज शिल्पा-महेश नाहर, रंजना-इन्दर मेहता, सुरों का संग्राम के निर्णायक मधुसूदन वैष्णव व अरूण सनाढ्य, फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता की जज डोली गांधी व सुनीता सिंह तथा डांस प्रतियोगिता की जज विजयलक्ष्मी गलुण्डिया व निधि सक्सेना थी। सभी प्रतियोगिताओं में प्रविष्टि निशुल्क थी। प्रतियोगिताओं में बच्चों व बड़ो ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
महिला मण्डल अध्यक्ष कंचन सोनी ने बताया कि प्रणिता तलेसरा के संयोजकत्व में श्रीमती नीता खोखावत, पूर्णिमा कोठारी, अनीता पोरवाल, कंचन नगावत, भावना कच्छारा, शशि चव्हाण, अंतिमा सिंघवी, अंजुला धाकड़, मंजू फत्तावत आदि ने सफलतापूर्वक मेले का आयोजन किया। मेले में जनता को आकर्षित करने हेतु 25 रुपए का एक रेफल टिकिट भी रखा गया।