Udaipur. आयड़ स्थित लेकसिटी मॉल में रिलांयस मार्ट शनिवार से शुरू हुआ। पहले ही दिन भीड़ का आलम यह रहा कि प्रबंधन को एंट्री बंद करनी पड़ी। यहां व्यक्ति की जीवन चर्या की सभी वस्तु़एं उपलब्ध हैं।
इनमें घर का खाना खजाना से किराना, कॉस्मेटिक, एसेसरीज भी शामिल हैं। यहां रिलायंस फ्रेश की तरह ही सब्जियां व फल भी उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा रिलायंस के निजी ब्रांड्स भी यहां उपलब्ध रहेंगे। होम, किचनवेयर, फैशन उत्पाद आदि भी मिलेंगे।