जिला आयोजना समिति की बैठक
Udaipur. जिला आयोजना समिति की सोमवार को हुई बैठक में सदस्यों ने निजी विद्यालयों में 25 फीसदी स्थानों पर गरीब छात्रों के प्रवेश व्यवस्था की पालना सभी निजी विद्यालयों द्वारा कडा़ई से कराने की महती आवश्यकता जताई।
जिला परिषद् सभागार में जिला प्रमुख मधु मेहता की अध्यक्षता में हुई बैठक में जिला कलक्टर विकास भाले ने शिक्षा विभाग से कहा कि शिक्षा विभाग निर्धन छात्रों के प्रवेश की व्यवस्था को गंभीरता से लें। पालना न करने वाले स्कूलों के प्रति आवश्यक कार्रवाई अमल में लाएं। जिला शिक्षाधिकारी (प्रा.) भरत मेहता ने बताया कि उनके अधीन 721 विद्यालयों की जांच कर निर्धन बच्चों के प्रवेश संबंधी कार्यवाही के लिए पाबन्द किया गया है। बैठक में उपस्थित विभागीय अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की प्रगति जानकारी दी जिले सभी ने विस्तार से निर्धारित प्रफोर्मा में देने को कहा गया। संयोजन मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे ने किया।
बैठक में जिला परिषद् सदस्य ख्यालीलाल सुहालका, मांगीलाल मीणा, भगवान लाल गमेती, गौतम मीणा, विमला भंडारी, प्रेमप्रकाश लबाना, कचरूलाल चौधरी, शारदा रोत, परमानंद मेहता, मुन्नी देवी, कानोड़ पालिकाध्यक्ष, जिला कलक्टर विकास एस. भाले, महिला एवं बाल विकास उप निदेशक श्वेता फगेडि़या, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अबरार अहमद, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हर्ष सावनसुखा, टीएडी के परियोजना अधिकारी भोजकुमार, मुख्य आयोजना अधिकारी सुधीर दवे, जलदाय के अधीक्षण अभियंता वी. के. गौड़ निर्माण विभाग के जलग्रहण विकास गौड़, निर्माण विभागों ने जलग्रहण विकास के मदन छाजेड़, अधिशाषी अभियंता शैलेन्द्र चौहान, जलग्रहण विकास के हेमन्त छाजेड़, जिला शिक्षाधिकारी भरत मेहता, जिला साक्षरता अधिकारी एम. एल. धोबी, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता उपनिदेशक मांधाता सिंह, आईएएस प्रशिक्षु ह्यूलियन गुट्टे सहित अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद थे।