सिंघानिया में ईएसडीएम कार्यशाला का आयोजन
Udaipur. भटेवर स्थित सर पदमपत सिंघानिया यूनिवर्सिटी में कम्प्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया के उदयपुर चैप्टएर की ओर से ईएसडीएम कार्यशाला एवं औद्योगिक इकाई यात्रा का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप से सोसायटी के उदयपुर चैप्टर अध्यक्ष धर्मसिंह ने कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों को एक प्लेटफॉर्म मिलता है। वे अधिक से अधिक उद्योगों की वास्तविक कार्यप्रणाली को समझकर उसके अनुरूप स्वयं को तैयार कर सकते हैं।
आयोजक अखिलेश शर्मा ने बताया कि कम्यूटर के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रसून चक्रवर्ती एवं वाइस चांसलर पी.सी. डेका के सहयोग से कार्यशाला को मूर्त रूप दिया गया। विद्यार्थी शाखा के अध्यक्ष ईशान कनिष्क एवं उपाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने कार्यशाला के क्रियान्वयन में अपूर्व सहयोग किया। इन्होंकने कहा कि विद्यार्थी यदि स्वयं औद्योगिक इकाइयों के संपर्क में रहकर ज्यादा से ज्यादा तकनीक समझ सके तो यह इनके भविष्य निर्माण में काफी सहायक सिद्ध होगा।