तैयारियां अंतिम चरण में
Udaipur. चैत्री नवरात्रा और चेटीचंड गुरुवार को शहर में हर्षोल्लास से मनाया जाएगा। सिंधी समुदाय के लोग जहां अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर संत झूलेलाल की निकलने वाली शोभायात्रा सहित अन्य सामाजिक व धार्मिक आयोजनों में भाग लेंगे वहीं शक्तिपीठों पर चैत्री नवरात्रा के अनुष्ठान आरंभ होंगे।
सेन्ट्र्ल युवा समिति के अध्य्क्ष हरीश राजानी ने बताया कि झूलेलाल भवन में सुबह लाल सांई की पूजा-अर्चना व प्रसाद वितरण के बाद शक्तिनगर स्थित सनातन मंदिर से पवित्र ज्योत से बहराणा साहिब की ज्योत जलाकर शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा शहर के मुख्ये मार्गों से होकर गुजरेगी। उपनगरों प्रतापनगर, भूपालपुरा, हिरणमगरी आदि में भी विविध आयोजन होंगे। सब्जी फल व्यापारी एसोसिएशन ने फल-सब्जी मंडी बंद रखने की घोषणा की है।
नवरात्रा के दौरान रामचरितमानस के पाठ होंगे। श्रद्धालु नौ दिन उपवास रखेंगे तो कुछ प्रथम और अंतिम दिन ही उपवाय रखेंगे। कुछ व्रत भी रखेंगे। माता के मंदिरों में नौ दिन तक पूजा अर्चना होगी। शुक्रवार को द्वितीया तिथि पर दातण हेला के साथ घरों में खाजा, पपड़ी, बनाई जाएंगी। तीन पर शनिवार को ईसर-गणगौर की पूजा होगी।
भाजपा प्रदेशाध्यपक्ष वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने जनता को चेटीचण्डब, चैत्र प्रतिपदा एवं नवरात्रा की शुभकामनाएं दी हैं।