राजकोट के सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल के तत्वावधान में रविवार को होगा शिविर
udaipur. झीलों की नगरी उदयपुर में पहली बार राजकोट के श्री सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल की ओर से 14 अप्रेल को होने वाले राज्यस्तरीय निशुल्क हृदय रोग निदान शिविर के लिए अब तक 700 से अधिक रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। शिविर भुवाणा प्रतापनगर बाईपास स्थित रॉकवुड्स हाई स्कूल में सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक लगाया जाएगा।
शिविर आयोजकों में मनमोहन शर्मा ने बताया कि शिविर की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, राजसमंद आदि से लोग शनिवार शाम यहां पहुंच जाएंगे। इनके ठहरने, खाने-पीने की व्यवस्था भी ट्रस्ट की ओर से की जा रही है। यहां जांच के लिए मशीनें भी आ चुकी हैं व कुछेक मशीनें शनिवार तक पहुंच जाएगी। उन्होंने बताया कि शिविर में हृदयरोग चिकित्सकों द्वारा ऑपरेशन योग्य मरीजों का चयन किया जाएगा। फिर आवश्यकतानुसार उनका राजकोट स्थित हॉस्पिटल में ऑपरेशन किया जाएगा। हदय की जन्मजात समस्या, हृदय में छेद की समस्याप, बाईपास की समस्या से ग्रस्त मरीज शिविर का लाभ उठा पाएंगे। रोगी की वांछित अनुकूलताएं उसकी मासिक आय दस हजार रुपए से अधिक न हो। रोगी की आयु 60 वर्ष से कम होनी चाहिए। ऑपरेशन का निर्णय डॉक्टर की सलाह एवं संस्था की शर्तों के अधीन रहेगा। जिनका एक बार पूर्व में ऑपरेशन हो चुका है, वे इस शिविर का लाभ नहीं ले पाएंगे। पिछले 4 सालों में करीब 6000 से अधिक ह्दय रोग ऑपरेशन पूर्णत: निशुल्क किए गए हैं।