विभिन्न क्षेत्रों के 12 लोगों का सम्मान
मैं अपने कार्यकाल से पूर्ण संतुष्ट : त्रिवेदी
Udaipur. मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय का स्वर्ण जयन्ती समारोह 17 अप्रैल को विवि के सभागार में होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. एम. पल्लम राजू तथा विशिष्ट अतिथि सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री डॉ. सी. पी. जोशी होंगे।
सुविवि कुलपति प्रो आई. वी. त्रिवेदी ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि गोल्डन जुबली डाक्यूमेन्ट्री का विमोचन होगा जिसमे वर्ष पर्यन्त आयोजित किए समारोहों का लेखा-जोखा प्रकाशित किया जाएगा। साथ ही डाक विभाग की ओर से स्व र्ण जयन्तीर के उपलक्ष्य में कवर लेटर का अनावरण भी किया जाएगा। प्रो त्रिवेदी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्नल क्षेत्रों में उल्लेकखनीय कार्य करने वालों को सम्माीनित भी किया जाएगा। इसमें ललित बारेगामा, इंदिरा भंडारी, प्रतीक शर्मा, विद्या सागर उपाध्याय, मांगी बाई, मोहन श्रीमाली, एन एन माथुर, डॉ विनया पेन्डसे, डॉ. अनिल बोर्दिया, पं नरेन्द्र मिश्र, प्रो भरत छापरवाल तथा पूर्व कुलपति प्रो बीएल चौधरी को सम्मानित किया जाएगा।
प्रो. त्रिवेदी ने कहा कि वे अपने कार्यकाल में सुविवि में हुए आधारभूत विकास एवं प्राप्त, उपलब्धियों से काफी संतुष्ट हैं। स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान भी काफी आयोजन हुए जिससे जानकारी तो मिली, साथ ही सुविवि के लोगों को भी जानने का मौका मिला। उन्होंने कहा कि स्वर्ण जयंती वर्ष के दौरान यूथ फेस्टीवल, वाइस चांसलर्स कॉन्फ्रेंस सहित कई अन्य सेमिनारों का आयोजन कराया गया। वित्त् मंत्री के रूप में प्रणव मुखर्जी का विशेष कार्यक्रम हुआ। पहले जहां पीएच. डी. में एसटी के उम्मीदवार नहीं आने की शिकायत थी, वही इस बार 100 से अधिक उम्मीदवार पीएच. डी. कर रहे हैं जो अपने आप में गर्व की बात है। करीब सौ फेकल्टी का चयन कर भर्ती की गई वहीं 50 को पदोन्न्त किया गया। पहली यूनिवर्सिटी कहलाने का गौरव भी सुविवि को मिला कि हमने पहली बार परीक्षाओं में आब्जेक्टिव टाइप एवं मल्टीपल क्वेश्चन्स की सुविधा दी। पर्यावरण की सुरक्षा के लिए प्रत्येक माह के दूसरे शनिवार को व्ही कल फ्री जोन के तहत फेकल्टी , छात्रों को भी पैदल या साइकिल पर आने को प्रोत्साहित किया। बांसवाड़ा में वेद विद्यापीठ की स्थासपना करवाई गई।
उन्होंने बताया कि सार्क देशों के कुलपतियों की नार्वे में होने वाली बैठक में उन्हें भी आमंत्रित किया गया है जो विवि के लिए गर्व की बात है। डीन पीजी स्टीडीज प्रो. संजय लोढा़ ने विभिन्न विभागों के शिक्षकों द्वारा यूजीसी की स्वीकृत परियोजनाओं पर काम करने की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नेक ग्रेडिंग के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है तथा इसकी टीम जल्दी ही विवि का दौरा करेगी। कुलपति ने आशा जताई कि हमें ए प्लस प्लस ग्रेड प्राप्त हो जाएगी। साथ ही उन्होंने बताया कि हिन्दी विभाग की ओर से मंगलवार को अशोक वाजपेयी का व्याख्यान विवि सभागार में होगा। इसमें मानविकी संकाय के रिसर्च जर्नल का विमोचन भी होगा। संवाददाता सम्मेलन में प्रो एन. लक्ष्मी, डा कनिका शर्मा तथा विवि के प्रवक्ता डा कुंजन आचार्य भी मौजूद थे।