udaipur. उत्तरी भारत व राजस्थान के पहले दिव्य मदर मिल्क बैंक को तीन धात्री माताओं के द्वारा दान किये गये दुध के पश्चात बैंक का विधिवत संचालन सोमवार से हुआ। रविवार को हुए शुभारम्भ के पश्चात् सोमवार को तीन धात्री दान दाता माताओं के द्वारा दुध दान करने से मदर मिल्क बैंक को 10 यूनिट माँ का दूध प्राप्त हुआ।
प्रथम धात्री दान दाता माँ मनीषा वैद्य ने कहा कि समाचार पत्र एवं टीवी चैनलों पर मदर मिल्क बैंक द्वारा नवजात बच्चों के लिए धात्री माँ के दूध की उपलब्धता करवा कर किये जा रहे पुनीत कार्य की खबर का पता चलते ही मन में दुध दान करने की स्व-प्रेरणा जागृत हुई, जिसके फलस्वरूप आज बैंक में दुध का दान किया हैं। मनीषा ने बताया कि उनके इस फैसले में उनके पूरे परिवार ने सहयोग दिया।
दूसरी धात्री माँ खुशबु ने बताया कि मदर मिल्क बैंक द्वारा नवजात बच्चों के जीवन को बचाने के लिए दूध की उपलब्धता करवाने का कार्य काफी सराहनीय हें। खुशबु ने कहा कि स्तनपान से ना सिर्फ बच्चा बल्कि माँ को भी लाभ मिलता हैं, जिससे माँ व बच्चा दोनो ही स्वस्थ्य रहते हैं। इस अवसर पर मदर मिल्क बैंक के समस्त स्टाफ द्वारा तीनो धात्री माताओं को सभी माताओं के लिए प्रेरणा-स्त्रोत बताया गया। तीनो धात्री माताओं ने कहा कि वह अन्य माताओं को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करेगी जिससे की नवजात बच्चों के जीवन को बचाया जा सके।