Udaipur. गरीब, अनाथ, लावारिस के रूप में मृत्यु के बाद उनकी अस्थियों का सामूहिक विसर्जन करने मेवाड़ प्रताप दल हरिद्वार रवाना हुआ। इनमें कई अस्थियां ऐसी भी हैं जिनके परिजन लेने ही नहीं आए।
दल के अध्य क्ष लाला सालवी ने बताया कि मोक्षधाम में करीब 231 अस्थि कलश रखे हुए थे। कुछ के परिजन लेने नहीं आए तो कुछ लावारिस व अनाथ शवों के थे। दल के सदस्य इन्हें लेकर हरिद्वार रवाना हुआ जहां पूर्ण विधि विधान से गंगा में प्रवाहित किया जाएगा। यात्रा में चित्तौरड़गढ़ से भी कुछ कलश शामिल होंगे। हरिद्वार गए दल में सालवी के अतिरिक्त रमेश लालवानी, घनश्याम चावला, गणपत सोनी, शेरसिंह, चंद्रशेखर आदि शामिल हैं। उन्होंने बताया कि वे गत सात आठ सालों से ये कार्य कर रहे हैं। अस्थि विसर्जन के बाद ही मृतात्मा को मोक्ष प्राप्ति होने की मान्यता है।