Udaipur. एमबी चिकित्सालय में लैब टेक्नीशियनों के प्रतिदिन कार्य बहिष्कार से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गुरुवार को भी मुख्य पोर्च में सुबह दो घंटे का बहिष्कार किया।
संविदा पर कार्यरत टेक्नीशियनों को नियमित करने की मांग की गई। निशुल्क जांचों के कारण जहां मरीजों की भीड़ लगी है वहीं टेक्नीशियनों की हड़ताल का खामियाजा मरीज भुगत रहे हैं। दोपहर में आग उगलती गर्मी में लम्बी लाइनों में खड़े रहना मजबूरी सी बन गई है। टेक्नीशियनों ने सीएमएचओ को एक ज्ञापन दिया जिसमें नौ सूत्री मांगें की गई हैं।