युवा महोत्सव गूंज-2013 का रंगारंग समापन
Udaipur. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में छात्र कल्याण निदेशालय एवं केन्द्रीय छात्रसंघ के तत्वाधान में आयोजित यूथ फेस्टीवल गूंज-2013 का रंगारंग समापन गुरूवार को हुआ। युवा महोत्सव में नृत्य, नाट्य प्रतियोगिताओं एवं फाईन आर्टस् सहित ओवरऑल जनरल चैम्पियनशिप गृह विज्ञान महाविद्यालय ने जीती।
म्यूजिक की जनरल चैम्पियनशिप सीटीएई एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं की चैम्पियनशिप आरसीए ने जीती। अंतिम दिन सुखाड़िया ऑडिटोरियम में विश्वविद्यालय के विभिन्न संघटक महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्नि स्पमर्धाओं में भाग लिया। तत्पश्चात् समापन एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ।
मुख्य अतिथि उदयपुर सांसद रघुवीर मीणा ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुऐ कहा कि ऐसे समारोह में युवाओं को अपनी शालीनता व प्रतिभा के प्रदर्शन का अवसर मिलता है। उन्होंने खाद्य सुरक्षा पर विद्यार्थियों के विचार जानने एवं संसद में उनको रखने की उत्सुकता दिखाई। उन्होंने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना भी की।
विशिष्ट अतिथि जिला कांग्रेस अध्यक्ष व प्रबन्ध मण्डल की सदस्यत नीलिमा सुखाड़िया ने छात्रों को अपने जोश एवं होश को संभालकर मंजिल की ओर बढ़ने की प्रेरणा दी। विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक त्रिलोक पूर्बिया थे। अध्यक्षीय उदबोधन में महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ओ. पी. गिल ने कहा कि युवा महोत्सव में विद्यार्थियों की जोश को व सक्रिय भागीदारी रही है। साथ ही उन्होंने देश की संस्कृति व परम्पराओं को आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उन्होंने विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु ऐसे महोत्सवों के आयोजन की आवश्यकता जताई।
महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के केन्द्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष ऋषि उपाध्याय ने बताया कि गूंज -2013 में विश्वविद्यालय के छात्रों की बहुत अच्छी भागीदारी रही। छात्र संघ के अथक प्रयासों से गूंज-2013 की विभिन्न प्रतियोगिताएं बहुत ही अनुशासित व मर्यादा पूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराई गई। गूंज-2013 में विश्वविद्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग मिला। छात्र कल्याण अधिकारी डा. नेपालिया ने कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समापन समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किये गये। डा. विरेन्द्र नेपालिया ने बताया कि समापन समारोह मे समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सनराइज ग्रुप के अध्यक्ष हरीश राजानी, संगठक महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, निदेशक उपस्थित थे। संचालन डॉ. दीपक शर्मा, डॉ. गायत्री तिवारी एवं एंकर कौशिक शुक्ला ने किया। धन्यवाद प्रियंका ने दिया।
लोक संगीत व गीतो पर झूमे विद्यार्थी : युवा महोत्सव के तीसरे दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकाभिनय में 08 एवं लघु नाटिका में 5 टीमों ने भाग लिया तथा उन्होने समाज में व्याप्त बुराईयों व नारी शेाषण पर केन्द्रित भाव प्रवण प्रस्तुतियों से दर्शको को आकर्षित किया। एकल गायन में 10 प्रतिभागियों व समूह गीत में 5 टीमों व गायन प्रतियोगिता में समुह गीतो में 5 टीमों ने भाग लिया। इसमे प्रतिभागियों ने फिल्मी, सूफी, शास्त्रीय, गजल व लोकसंगीत आधारित गीतो पर सुरीली प्रस्तुतियां दी। एकल व समुह नृत्य में क्रमशः 10 एवं 05 टीमों ने भाग लिया । समुचे कार्यक्रम के दौरान दर्शको का उत्साह देखते ही बनता था। विद्यार्थियों ने अपने-अपने स्थान पर गीतों के साथ नाचकर एवं तालियों की गडगडाहट के साथ प्रतिभागियों का उत्साह बढाया। अन्त में फैशन शो का आयोजन भी किया गया इसमें प्रतिभागियो ने भारतीय व पाश्चात्य परिधानों का मोहक प्रदर्शन किया।