Udaipur. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा कृषि स्नातक के लिए ऑल इंडिया एन्ट्रेंस परीक्षा 20 अप्रेल को दो केन्द्रों पर होगी। कृषि स्नातकोतर प्रवेश परीक्षा 21 अप्रेल को राजस्थान कृषि महाविद्यालय केन्द्र पर होगी।
राजस्थान कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता एवं समन्वयक डा॰ एस॰ आर॰ मालू ने बताया कि इस परीक्षा में 20 अप्रेल को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 554 कृषि स्नातक एवं बी॰ एन॰ कॉलेज में 499 कृषि स्नातक के परीक्षार्थी भाग लेंगे व 21 अप्रेल को राजस्थान कृषि महाविद्यालय में 533 कृषि स्नातकोतर प्रवेश परिक्षा के परीक्षार्थी भाग लेगें। परीक्षा का समय 10 से 12.30 बजे तक रहेगा एवं परिक्षा के समय मोबाईल एवं केलकुलेटर का ले जाना पूर्ण वर्जित होगा।