Udaipur. निकटवर्ती गांव धार के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में रोटरी क्लब द्वारा बनवाए गए तीन टायॅलेट व लगवाए गए जल शुद्धिकरण संयंत्र का प्रान्तपाल आशीष देसाई ने उद्घाटन कर विद्यालय प्रशासन के सुपुर्द किया। क्लब ने गांव मे ही संचालित आंगनवाड़ी केन्द्र में भी जल शुद्धिकरण संयंत्र लगाया।
मुख्य अतिथि बीना देसाई ने कहा कि रोटरी क्लब उदयपुर धार गांव में इस विचारधारा के साथ आया है कि गांव को विकास की दिशा में अग्रसर करें। इसके लिए रोटरी को गांव वासियों से सहयोग भी अपेक्षित हैं। उन्होनें ग्रामीण महिलाओं को उच्चस्तरीय जीवन के बारे में बताते हुए कहा कि महिलाएं अपने बच्चों की शिक्षा व स्वास्थ्य का ध्यान रखे। गृह कार्यों के साथ अपने बच्चों को प्राथमिकता दें। उन्होंने कहा कि रोटरी सदैव एक कुटुम्ब की तरह सामाजिक कार्यों में साथ है। आंगनबाडी़ कार्यकताओं द्वारा मूलभूत सुविधा व बच्चों के खेल के लिए अपेक्षित वस्तुओं के लिए रोटरी क्लब ने दरी-पटृी व बच्चों के लिए खिलौनो की व्यवस्था करने का आश्वासन दिया।