Udaipur. श्री दिगम्बर जैन दशाहुमड़ समाज संस्था द्वारा भगवान महावीर जन्म जयंती समारोह व 2 करोड़ की लागत से बनने वाले प्रस्तावित त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मन्दिर निर्माण कार्यक्रम गणिनी आर्यिका 105 संगममति माताजी के सान्निध्य में कल शनिवार से हिरण मगरी से. 4 में ऋषि मण्डल विधान एंव सर्वशांति महायज्ञ का आयोजन होगा।
संस्था के महामंत्री ओमप्रकाश गोदावत ने बताया कि 20 अप्रेल शनिवार को सांय 7 बजे से एक शाम महावीर के नाम भव्य भक्ति संध्या एंव महाआरती का आयोजन होगा। 21 अप्रेल रविवर को प्रात:साढ़े छ बजे हिरण मगरी से. 4 स्थित दिगम्बर जैन मन्दिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। प्रात: सवा सात बजे सागवाड़ा के पं. विनोद पगारिया के सानिध्य में ध्वजारोहण एंव साढ़े सात बजे श्री श्री अभिषेक एंव शंातिधारा कार्यक्रम आयोजित होगा। ततपश्चात साढ़े आठ बजे सकलीकरण,मंडप प्रतिष्ठा,कलश स्थापना,नित्य पूजन, एंव ऋषि मण्डल विधान प्रारम्भ हो कर सवा बारह बजे शांतिपाठ, आरती के साथ सर्वशांति महायज्ञ का आयोजन हो कर उसकी पूर्णाहुति होगी।
संस्थान अध्यक्ष विमल कुमार जावरीया ने बताया कि रविवार को ही प्रस्तावित त्रिमूर्ति दिगम्बर जैन मन्दिर निर्माण कार्यक्रम के तहत आयोजन होंगे। उन्होनें बताया कि संस्था का उद्देश्य समाज को धर्म कार्य एंव संस्कारित करने के लिए मन्दिर के साथ-साथ समाज के लिए भवन निर्माण भी कराया जाएगा। उक्त प्रोजेक्ट 3 वर्ष में पूर्ण होगा। मन्दिर के वास्तुविज्ञ कलकत्ता के सम्पतकुमार सेठी तथा उसके डिजायनर अहमदाबाद के हंसमुख डी.लालपुरा है। मन्दिर के आर्किटेक्ट क्रिएटिव आर्ट है। संस्था के जयकुमार दोशी ने बताया कि इस दो दिवसीय कार्यक्रम एंव भवन में निर्माण उदयपुर के दिगम्बर जैन दशा हुमड़ के सभी सदस्य सक्रिय सहयोग दे रहे है।