सामूहिक आरती का रहा अनूठा नजारा
Udaipur. महावीर जैन परिषद के तत्वावधान में सात दिवसीय श्रमण भगवान महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव के चौथे दिन शनिवार शाम संगीतमय नवकार मंत्र का जाप किया गया। समाजजनों द्वारा हाथों में दीपक लेकर की गई सामूहिक आरती का नजारा अदभुत था।
परिषद के प्रचार संयोजक संजय खाब्या ने बताया कि सात दिवसीय कार्यक्रम की शृंखला में शनिवार को नगर निगम मैदान पर नमस्कार महामंत्र का संगीतमय जाप किया गया। विजयलक्ष्मी गलुंडिया एवं मोहन नागदा द्वारा फिल्मी धुनों पर तैयार किए गए नमस्कार महामंत्र का एक साथ एक स्वर में एक घंटे तक सामूहिक रूप से संगीतमय जाप किया, जिससे समाजजन मंत्रमुग्ध हो गए और पूरा वातावरण नमस्कार महामंत्र की गूंज से गूंजायमान रहा। इन फिल्मी धुनों पर ‘तुमसे लागी लगन’, ‘मेरा जीवन कोरा कागज’, ‘ए मेरे वतन के लोगों’, ‘तू प्यार का सागर है’, ‘सौ बार जनम लेंगे’, ‘सूरज कब दूर गगन से’, ‘चंदा मैया’, ‘चिरमी रा डाला चार’, ‘ओ म्हारी घूमर छै नखराली ए मां’, ‘अफसाना लिख रही हूं’, ‘रंगमा-रंगमा’, ‘पंछिड़ा’, ‘कजरा महोब्बत वाला’, ‘जादूगर सैंया’, ‘कालो जी कालो’, ‘मिलो न तुम तो हम घबराए’, ‘सावन का महिना’, ‘कौन दिशा में लेके चला रे’, ‘तुम्हीं मेरे मंदिर’, ‘बाबुल का घर यह बहना’, ‘संदेशे आते है’, ‘दूर कोई गाए’, ‘लेके पहला-पहला प्यार’, ‘एक बार आओ जी जंवाई जी पामणा’ के गीतों की धुनों पर नमस्कार महामंत्र का जाप कराया गया। इस एक घंटे के अनूठे जाप से समाजजन अभिभूत हो गए और करतल ध्वनि के साथ जाप में रम गए।
ज्योतिषाचार्य कान्तिलाल जैन, नगर निगम की महापौर रजनी डांगी ने दीप प्रज्जवलित कर समारोह का शुभारम्भ किया। संयोजक राजकुमार फत्तावत ने स्वागत उद्बोधन दिया और परिषद की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। समारोह में परिषद के सह संयोजक शान्तिलाल नागदा, यशवंत आंचलिया, गणेशलाल मेहता, कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, परामर्शक देवेंद्र छापिया आदि मौजूद थे। एक घंटे के जाप के बाद मंच पर अतिथियों एवं मैदान में मौजूद समाजजनों ने एक साथ सामूहिक रूप से आरती की। यह नजारा अपने-आप में अनूठा था। इसे देखकर समाजजन व लोग अभिभूत हो गए। समारोह की व्यवस्था बड़ीसादड़ी मित्र मंडल द्वारा की गई। बड़ीसादड़ी मित्र मंडल के अध्यक्ष श्याम नागौरी ने आभार जताया।