Udaipur. जगदगुरु रामानन्दाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर द्वारा प्री-शिक्षा शास्त्री परीक्षा 21 अप्रेल को उदयपुर शहर के 8 परीक्षा केन्द्रों पर दोपहर 2 बजे से सांय 5 बजे तक किया जाएगा।
पर्यवेक्षक विष्णु शरण शर्मा ने बताया कि (यदि किसी अभ्यर्थी को प्रवेश-पत्र प्राप्त नहीं हुआ हो तो) छात्रों की सुविधा के लिए निम्बार्क संस्कृत शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, सूरजपोल के कमरा नं. 5 में परीक्षा नियंत्रण कक्ष 20 अप्रेल से परीक्षा समाप्ति तक खुला रहेगा। डुप्लीपकेट प्रवेश-पत्र बनवाने के लिए अभ्यर्थी को फीस के चालान की प्रति सहित ऑनलाइन आवेदन की हार्डकॅापी प्रमाण पत्र की छाया प्रति मय दो फोटो प्रस्तुत करना होगा। परीक्षा संबंधी सम्पूर्ण जानकारी नियंत्रण कक्ष से प्राप्त कर सकेंगे। परीक्षा संबंधी किसी भी समस्या के समाधान के लिए सह पर्यवेक्षक डॉ. महामाया प्रसाद चौबीसा एवं डॉ. भगवतीलाल सुखवाल के फोन नं 9414037328, 9414395296, 9829430220 पर सम्पर्क करें।