मावली में वसुंधरा के सम्मांन को समाज के साथ बताया धोखा
Udaipur. गुर्जर आरक्षण संघर्ष समिति ने गत दिनों मावली के मानमथारा में 16 अप्रेल को वसुंधरा राजे का गुर्जर समाज के कतिपय नेताओं द्वारा सम्मानन करने को समाज के साथ धोखा बताया है।
समिति के संभागीय अध्यक्ष श्यामलाल गुर्जर ने कहा कि नेताओं ने बिना किसी ठोस आश्वा।सन के वसुंधरा राजे का सम्मान किया और भाजपा को गुर्जर समाज सहित पूरे विशेष पिछड़ा वर्ग का समर्थन देने की घोषणा की जो समाज के साथ धोखा है। उन्होंने कहा कि गत 31 मार्च को पूरे विशेष पिछड़ा वर्ग ने चारभुजाजी की महापंचायत में सभी राजनीतिक दलों से समान दूरी बनाए रखने की शपथ लेकर संकल्प किया था कि जब तक विशेष पिछड़ा वर्ग को बकाया 4 प्रतिशत आरक्षण देने का कोई भी दल लिखित में ठोस आश्वािसन नहीं देगा तब तक किसी दल को समर्थन नहीं दिया जाएगा लेकिन इसके बावजूद वसुधंरा राजे को बिना शर्त समर्थन देने की घोषणा कर विशेष पिछड़ा वर्ग के साथ इन नेताओं ने धोखा किया है। उन्होंने कहा कि ये मुद्धा अब अकेले गुर्जर समाज का नहीं है। इस प्रकार से किसी दल को सर्मथन देने से पूर्व पूरे समाज की स्वीकृति लेनी चाहिये थी जो नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि समाज देख रहा है कि कौन आरक्षण के मसले पर गंभीर है और कौन नहीं।