मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ का वागड़ दौरा
Udaipur/बांसवाड़ा. वागड़ अंचल के तीन दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का बागीदौरा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री गहलोत ने हजारों लोगों की मौजूदगी में दो सडक़ों के सुदृढ़ीकरण कार्य की आधारशिलाएं रखी और वागड़वासियों को बेहतर आवागमन सुविधा देने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को साकार किया।
आज दोपहर बागीदौरा पहुंचे मुख्यमंत्री श्री गहलोत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर के बाहर शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करते हुए बागीदौरा से मानगढ़ धाम तक की सडक़ के सुदृढ़ीकरण एवं चौढ़ाईकरण कार्य का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के साथ श्री मुकुल वासनिक, डॉ. चंद्रभान, प्रदेश के जनजाति क्षेत्रीय विकास, अरूण यादव, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री श्री महेन्द्रजीतसिंह मालवीया, सांसद ताराचंद भगोरा, समाजसेवी चांदमल जैन भी मौजूद थे।
इसी प्रकार उन्होंने नौगामा मोड़ पर करजी तक की सडक़ के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए शिलान्यास पट्ट का अनावरण कर शिलान्यास किया। इस मौके पर लोक निर्माण के अधीक्षण अभियंता ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि बांसवाडा से आनन्दपुरी तथा आनन्दपुरी से मानगढ़ धाम एवं गुजरात राज्य को जोडऩे वाली मुख्य लिंक सडक़ में परिगणित बागीदौरा से मानगढ़ सडक़ के लिए 37.38 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इस सडक़ के तहत बागीदौरा चौरड़ी चौराहा-कुबा-आनन्दपुरी गुजरात सीमा तक सडक़ का सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ाईकरण कार्य करवाया जाएगा। अधीक्षण अभियंता ने बताया कि करजी से नौगामा सडक़ के निर्माण से कृषि प्रधान क्षेत्रों में काश्तकारों को अपनी उपज को कृषि उपज को मण्डियों तक पहुंचाने में सुगमता होगी तथा करजी से नौगामा तक लगभग 10 गावों व कस्बों के मध्य आवागमन सुगम होगा। इससे क्षेत्र की 25 हजार से अधिक जनसंख्या लाभांवित होगी। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
मेहता के निवास पर पहुंचे मुख्यमंत्री:
बागीदौरा पहुंचने पर मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत युवा सामाजिक कार्यकर्ता विकेश मेहता के निवास पर भी पहुंचे और परिवारजनों के साथ मुलाकात कर अल्पाहार लिया। इस दौरान जैन समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भी मुख्यमंत्री से मुलाकात की।