श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर आज विनित गेमावत नाईट
Udaipur. जैन समाज के महिला मंडलों द्वारा नगर निगम मैदान पर भजन-कीर्तन, नृत्य-नाटिकाओं से समां बांध दिया। मनमोहक प्रस्तुतियों के साथ श्रोताओं ने भी खूब आनंद उठाया।
रविवार को श्रमण भगवान महावीर स्वामी के जन्मोत्सव पर सात दिवसीय कार्यक्रमों की शृंखला में महावीर जैन परिषद द्वारा पांचवें दिन सकल जैन समाज के 42 महिला मंडलों द्वारा नगर निगम मैदान पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी। समारोह का आगाज आराधना महिला मंडल द्वारा नमस्कार महामंत्र की धुन पर आकर्षक नृत्य के साथ हुआ। भारत जैन महामंडल द्वारा समाज में सामूहिक विवाह को बढ़ावा देने के लिए लघु नाटिका प्रस्तुत की। श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा जैनम जयति शासनम् पर नृत्य के साथ श्रोता भी झूम उठे। आदर्श महिला मंडल द्वारा ‘त्रिशला ढूंढ रही है किसी ने मेरा लाल देखा’ के भजन की मोहक प्रस्तुति दी। सर्वेशा मंडल द्वारा ‘नियम का फल’ विषय पर नाटक का मंचन किया। आदिनाथ भक्ति मंडल की बहनों के भजन ने समां बांध दिया। दिगम्बर जैन महासमिति की ओर से आकर्षक नृत्य नाटिका प्रस्तुत की गई। पदमावती भक्ति मंडल द्वारा जैन धुन पर गरबा रास किया गया। चंद्रप्रभु मंडल की बहनों ने सामूहिक नृत्य कर श्रोताओं को भी अपने साथ झूमने पर मजबूर कर दिया। आराधना महिला मंडल ने नृत्य की प्रस्तुति दी वहीं मरूदेवा मंडल की बहनों द्वारा डांडियों की खनक से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। कुंथु जागृति महिला मंच की सदस्याओं ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया। श्रोताओं ने उनका तालियों से जोरदार स्वागत किया। वहीं चंदाप्रभु महिला मंडल द्वारा माता त्रिशला को आए भगवान महावीर स्वामी के 14 स्वप्रों की नृत्य नाटिका द्वारा मंचन कर श्रोताओं की खूब वाहवाही लूटी। इसके अलावा अन्य महिला संगठनों द्वारा भजन, तवन व महावीर स्वामी पर आधारित गीतों से समारोह में समां बांध दिया।
शुभारम्भ राजस्थान विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता एवं नगर विधायक गुलाबचंद कटारिया, समाजसेवी सुशीला बेन, किरणमल सावनसुखा, महापौर रजनी डांगी एवं जिला प्रमुख मधु मेहता ने दीप प्रज्जवलित कर किया। शब्दों से स्वागत महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने किया। समारोह में परिषद के कोषाध्यक्ष कुलदीप नाहर, सह संयोजक यशवंत आंचलिया, सेठ शान्तिलाल नागदा, चंदनमल छापिया, नरेंद्र सिंघवी, विनोद भोजावत, कान्तिलाल जैन आदि उपस्थित थे। समारोह की व्यवस्था श्री महावीर युवा मंच संस्थान द्वारा की गई। संचालन विजयलक्ष्मी गलुंडिया एवं सोनिका जैन ने किया। धन्यवाद संस्थान की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा डॉ. आशा कोठारी ने दिया।
गेमावत नाईट : महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि सोमवार को नगर निगम मैदान पर विनित गेमावत की नाईट महावीर जैन परिषद एवं श्री नाकोड़ा पार्श्वरनाथ ज्योतिष संस्थान के संस्थापक कान्तिलाल जैन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित की जाएगी। इस नाईट की व्यवस्था स्थानकवासी जैन युवक कांफ्रेंस शाखा द्वारा की जाएगी।
चौराहे जगमगाए : शहर के सभी प्रमुख चौराहे महावीर जयंती के अवसर पर जगमगा रहे हैं। शास्त्री सर्कल चौराहे को श्रीनाथ टेंट एंड डेकोरेटर्स, कोर्ट चौराहे को सजावट टेंट, देहलीगेट चौराहे को लेटेस्ट टेंट, चेतक चौराहे को अप्सरा टेंट, सूरजपोल चौराहे को खोखावत टेंट एवं उदियापोल चौराहे पर गार्डन टेंट द्वारा आकर्षक सजावट की गई है। सभी चौराहे महावीर जयंती के दो दिन पहले से ही दमक रहे हैं।