Udaipur. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा पीपीपी मोड संचालन पर ग्रामीण परिवहन सेवा के तहत उदयपुर संभाग की प्री बिड बैठक मंगलवार को सुबह 10.30 बजे निम्बार्क शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में होगी।
बैठक में संभाग के उदयपुर, चित्तौकड़गढ़ के संभागीय परिवहन अधिकारी एवं उदयपुर, चित्तौड़़गढ़, बांसवाड़ा, राजसमन्द, डूंगरपुर के जिला परिवहन अधिकारी व निजी वाहन स्वामियों को आमंत्रित किया गया। बैठक में ग्रामीण परिवहन सेवा के पीपीपी मोड पर संचालन सम्बन्धी समस्त विवरणों से एवं लाभदायकता एवं उपयोगिता के बारे में विस्तृत विवेचन प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रस्तुत किया जायेगा।
बैठक में परिवहन निगम के उदयपुर जोन के समस्त मुख्य प्रबन्धकों को भी उपस्थित रहने को कहा गया है। अध्यक्षता राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के कार्यकारी निदेशक (यातायात) करेंगे। बैठक में जोनल मैनेजर, उदयपुर जोन एवं महाप्रबन्धक (यातायात) भी उपस्थित रहेंगे।