भगवान महावीर का जन्मोत्स व धूमधाम से मनाने की तैयारी
Udaipur. भगवान महावीर के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में सात दिन से चल रहे सकल जैन समाज की महावीर जैन परिषद की ओर से धूमधाम से मनाने की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शहर के सभी मुख्यै चौराहों पर सजावट की गई है। इन पर बहुरंगी रोशनी भी की गई है।
हालांकि हर वर्ष महावीर जयंती पर शोभायात्रा व कार्यक्रम भी होते हैं लेकिन इस बार महावीर जैन परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत की पहल पर सकल जैन समाज ने एकजुट होकर एक ही शोभायात्रा निकालने का निर्णय किया। साथ ही सात दिवसीय आयोजन किए गए हैं। परिषद के संयोजक राजकुमार फत्तावत ने बताया कि मुख्य शोभायात्रा मंगलवार सुबह नगर निगम से जीवनसिंह मेहता ध्वजारोहण कर आरंभ करेंगे। इसका संचालन संयोजन जैन जागृति सेंटर करेगा। इसमें 21 झांकियां शामिल होंगी। श्रेष्ठ तीन झांकियों को 11, 7 व 5 हजार रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शोभायात्रा टाउनहाल से सूरजपोल, बापू बाजार, देहलीगेट, मंडी की नाल, भड़भूजा घाटी, सर्राफा बाजार, घंटाघर, मोती चोहट्टा, मालदास स्ट्रीट, बड़ा बाजार होते हुए सिंधी बाजार में पंचायती नोहरा पहुंचेगी।