Udaipur. महिला मोर्चा शहर जिला ने दिल्ली में हुये गत दिनों बालिका के साथ दुष्कर्म के विरोध में कलक्ट्रेट पर एकत्र होकर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा गया कि राष्ट्रीय राजधानी में आए दिन होने वाले दुष्कर्मों पर सरकार एवं प्रशासन का कोई भी नियंत्रण नहीं रहा है। कानून व्यवस्था की ऐसी लचर स्थिति कभी भी देखी नहीं गई।
ज्ञापन में कहा गया कि दिल्ली सरकार व दिल्ली की राज्य सरकार, महिलाओं की सुरक्षा करने में नाकाम रही है, अव्यवस्थाओं का लाभ उठाकर दुष्कर्मों बेहिचक ऐसी दर्दनाक घटनाओं को अंजाम देने में सफल होता है। ऐसी घटनाओं में लिप्त अपराधियों को मौत की सजा या फांसी की सजा देनी चाहिए। इस अवसर पर रजनी डांगी, हंसा माली, किरण जैन, किरण तातेड़, मीनू कुंवर चौहान, विजय लक्ष्मी कुमावत, हेमलता जैन, मीना चौहान प्रतिभा सुराणा, सरोजबाला पुण्डिर, सुमन सोनी, कमला अजमेरा, चित्रा मेनारिया, राधा माहेश्वरी, उषा अरोडा, गंगा वढ़ेरा, शारदा नुवाल, मीना बन्धु, जयराज चौहान, रतन बाई, अपूर्वा आदि कई महिला मोर्चा कार्यकर्ता उपस्थित थीं।