Udaipur. सूचना एवं जनसंपर्क सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं राजस्थान सूचना केंद्र नई दिल्ली के संयुक्त निदेशक गोपेन्द्र भट्ट को राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर पब्लिक रिलेशन्स सोसायटी ऑफ इंडिया (पीआरएसआई) के जयपुर चेप्टर द्वारा उत्कृष्ट योगदान के लिए उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय जनसंपर्क दिवस पर जयपुर सूचना केंद्र में आयोजित समारोह में सेबी के पूर्व अध्यक्ष एवं भगवान महावीर विकलांग समिति के संस्थापक संरक्षक एवं पद्मभूषण से सम्मानित श्री डी.आर.मेहता, हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर के कुलपति सन्नी सेबेस्टियन और टीवी पत्रकार राजन महान ने भट्ट को उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सेबी के पूर्व अध्यक्ष मेहता ने संस्था की ओर से मेघराज श्रीमाली को जनसम्पर्क श्रीअलंकरण से सम्मानित किया। जगदीश चन्द्र एवं सन्नी सबेस्टियन को मानद सदस्यता प्रदान की गई। समारोह में संयुक्त निदेशक (जनसम्पर्क) गोपेन्द्र नाथ भट्ट के साथ सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) डॉ. मोहनलाल गुप्ता, सहायक निदेशक (जनसम्पर्क) अलका सक्सेना एवं प्रहलाद कुमार गुप्ता को भी उत्कृष्टता सम्मान दिया गया। राकेश गोस्वामी छवि अवस्थी, जेबा खान, योगेश कुमार एवं स्वाति पारीक को उदीयमान जनसम्पर्क प्रतिभा सम्मान से नवाजा गया। समारोह में अतिरिक्त निदेशक, सूचना एवं जनसम्पर्क गोपाल शर्मा एवं अनेक जनसम्पर्क कर्मी, पत्रकार एवं गणमान्य जन उपस्थित थे।