योग शिविर के तीसरे दिन
Udaipur. राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार में योग शिविर के तीसरे दिन महिलाओं में स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता बढ़ रही है व नियमित योग अभ्यास के लिए सुबह 7 से 8 बजे तक औषधालय में चल रहे शिविर में महिलाओं की भारी भीड़ उमड़ रही है।
आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदिच्य ने बताया कि नियमित योग एवं आयुर्वेद में बताई नियमों का पालन करने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि कर रोग मुक्ति के साथ ही अच्छे स्वास्थ्य की प्राप्ति संभव है। आज योग और आयुर्वेद के माध्यम से मानव समाज का षारीरिक एवं मानसिक विकास पूर्णरूपेण संभव है। डॉ. राजीव भट्ट द्वारा योग की विभिन्न मुद्राओं एवं आसनों के माध्यम से मोटापा एवं अन्य बीमारियों में बचाव हेतु अभ्यास कराया जा रहा है। यह शिविर 30 अप्रेल तक औषधालय के योग कक्ष में प्रातः 7 से 8 बजे तक चलेगा।
निसंतानता शिविर 24 को : राजकीय आदर्श आयुर्वेद औषधालय सिंधी बाजार, फूटा दरवाजा, उदयपुर में 24 अप्रेल को एक दिवसीय निःसन्तानता निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी डॉ. शोभालाल औदीच्य ने बताया कि शिविर मे भाग लेने वाले निःसंतान दम्पति अपनी पूर्व में कराई गई जांच साथ लेकर आएं।