एक महावीर का स्मरण किया, दूसरे का अब करेंगे
Udaipur. संसार को अहिंसा और त्याग का संदेश देने वाले एक महावीर की जयंती जहां मंगलवार को मनाई गई वहीं भक्ति और सेवा के प्रतीक के रूप में दूसरे महावीर (हनुमानजी) की जयंती गुरुवार को मनाई जाएगी। मंदिरों में हनुमानजी की विशेष आंगी होगी व कई मनोरथ होंगे।
इससे पहले बुधवार को मंदिरों की सजावट जारी रही। बालाजी मंदिरों में गुरुवार सुबह से आयोजन होंगे। कई जगह गुरुवार को ग्रहण के कारण बुधवार को ही मना ली गई। फतह स्कूबल के सामने निरंजनी अखाडे़ वाले बालाजी को विशेष श्रृंगार धराया गया। अशोकनगर स्थित हनुमान मंदिर में ध्वजारोहण महोत्सेव होगा। सुबह महाआरती होगी। फिर सुंदरकांड पाठ व प्रसाद वितरण होगा।
जय हनुमान रामचरित मानस प्रचार समिति की ओर से लोककला मंडल के सामने अखंड रामायण पाठ होगा। दूधतलाई स्थित मुष्टिक हनुमान गुरुकुल परिसर में बुधवार से तीन दिनी आयोजन शुरू हुए। गुरुवार सुबह राम स्तुति, बजरंग बाण, हनुमान चालीसा, हनुमान अष्टक व श्री राम जय राम जय जय राम के पाठ होंगे। शाम को स्वंर्ण चोला धराया जाएगा।