दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी महाविद्यालय के वार्षिकोत्सव का समापन
उदयपुर. महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के संघटक महाविद्यालय दुग्ध एवं खाद्य विज्ञान प्रौद्योगिकी के छात्र-छात्राओं ने बुधवार शाम महाविद्यालय के प्रांगण में वार्षिकोत्सव ‘‘ इम्पिटस-2013‘‘ में जमकर मस्ती लूटी।
सह अधिष्ठाता छात्र कल्याण ड़ा. अरुण कुमार ने बताया कि विद्यार्थियो ने प्रस्तुति से भक्तिरस की धारा को बहाया, तो फिल्मी गीतो में जमकर ठुमके लगाए, शास्त्रीय संगीत से भारतीय संस्कृति को जीवन्त कर दिया तो संगीत से माहौल में रूमानियत भर दी। इस बीच राजस्थानी गीत-संगीत व नृत्य ने हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। अंत मे इस वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक एवं साहित्यिक के 40, खेलकूद के 32 तथा शैक्षणिक परिक्षाओं में उत्कृष्ट रहे 21 छात्र-छात्राओं को पारितोषिक प्रदान किए गए।
समन्वयक प्रोफेसर एल.के. मुर्डिया ने बताया कि अध्यक्ष एवं महाविद्यालय के अधिष्ठाता प्रोफेसर अरविन्द कुमार सॉखला ने महाविद्यालय की वर्षपर्यन्त गतिविधियों पर प्रकाष डालते हुए महाविद्यालय में अध्यापक वर्ग की कमी को सरकार से पूरा कराने हेतु कुलपति से निवेदन किया। मुख्य अतिथि एवं महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रौद्योगिकी विष्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर ओ. पी. गिल ने महाविद्यालय के विकास के कार्य एवं गतिविधियों पर सन्तोष व्यक्त करते हुए इसे आगे बढाने के लिये विष्वविद्यालय से हर संभव सहयोग प्रदान करवाने का आष्वासन दिया। प्रो. गिल ने शैक्षणिक, सांस्कृतिक, साहित्यिक एवं खेलकूद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट रहे छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुऐ उनके उज्वल भविष्य की कामना की एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये सह-शैक्षणिक गतिविधियों को आवश्यक बताया। इस अवसर पर विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, प्राचार्य, महाविद्यालय छात्रसंघ पदाधिकारी विकास कुमार वर्मा अध्यक्ष, विकास कुमार महासचिव, भरत आमेटा संयुक्त सचिव आदि उपस्थित थे।