किसानों का हुआ नुकसान
उदयपुर. शहर में दो-तीन दिन से चल रही बेमौसम बरसात बुधवार को भी जारी रही। आज की बरसात कुछ तेज रही। बाकी दिनों में तो बूंदाबांदी ही हुई लेकिन बुधवार शाम को रह–रहकर बारिश हुई। आवागमन में तो बाधा हुई ही, छींटे इतने तेज थे कि राहगीरों को भी रुकने को मजबूर होना पड़ा।
तेज हवाओं के कारण एक-दो जगह डालियां भी गिरी। दोपहर तक धूप रहने के बाद बादलों ने आकाश को घेर लिया। दोपहर करीब साढे़ चार बजे रिमझिम शुरू हो गई। कुछ ही समय में बरसात तेज हो गई, जो 10 मिनट तक हुई। फिर वापस कुछ देर बाद बारिश शुरू हुई जो रुकी और साढे़ सात बजे वापस शुरू हुई जो रिमझिम काफी देर तक जारी रही। इस दौरान तेज हवाएं चलने से पेड़, बिजली के तारों में हलचल होने लगी। भीगने और हादसे के डर से जो जहां था, वहीं ठहर गया। गर्मागर्म कचौरी व पकौड़ों की दुकानों पर न सिर्फ युवाओं व पुरुषों बल्कि मंडी में खरीदारी को आई महिलाओं को भी कचौरी खरीदते देखा गया।