गुडि़या से दुष्कर्म को लेकर आक्रोश
Udaipur. दिल्ली में पांच साल की गुड़िया से दुष्कर्म के मामले को लेकर बुधवार शाम सिंधी समाज के सिंधु युवा ब्रिगेड ने मशाल जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया और विरोध जताया। प्रत्ये क युवा की आंखों में अपराध व अपराधियों के प्रति जबरदस्ता आक्रोश दिखाई दिया।
नगर निगम स्थित टाउनहॉल परिसर से निकला मशाल जुलूस सूरजपोल चौराहा, पुलिस चौकी, बापू बाजार, देहलीगेट होते हुए लिंक रोड और वापस नगर निगम परिसर पहुंचा। युवाओं ने हाथों में मशालें ले रखी थीं। युवा दुष्कुर्मियों के प्रति सख्ति नाराजगी जताते हुए नारेबाजी भी कर रहे थे। इनकी मुख्यख मांग दिल्ली में हैवानों का शिकार 5 साल की मासूम को इंसाफ दिलाने और आरोपियों का फांसी दिलानी थी। इसी तरह मंगलवार शाम को भी आरएनटी के छात्र-छात्राओं ने फतहसागर तक रैली निकाली। रैली का नेतृत्व भव्या शाह की मां डिम्पाल शाह ने किया। भव्या ने फरवरी में एक निजी कॉलेज के हॉस्ट ल में खुदकुशी कर ली थी। उसने सुसाइड नोट में होस्टतल वार्डन पर प्रताडि़त करने का आरोप भी लगाया था।