Udaipur. जोधाणा फोटो जर्नलिस्ट सोसायटी की ओर से आयोजित सालाना फोटोग्राफी प्रतियोगिता में उदयपुर के फोटो जर्नलिस्ट ताराचंद गवारिया को कुंभ में लिए गए एक फोटो के लिए इंटरनेशनल गोल्ड मेडल के लिए चुना गया है। उन्हें यह पुरस्कार 28 अप्रैल को जोधपुर में होने वाले समारोह में प्रदान किया जाएगा।
सोसायटी सचिव अमित व्यास ने बताया कि प्रतियोगिता में भारत सहित 50 से अधिक देशों से 8164 प्रविष्टियां मिली थी। निर्णायक मंडल द्वारा प्रविष्टियों का चयन पिछले दिनों खास बाग में किया गया जिनमें उदयपुर के फोटो जर्नेलिस्ट ताराचंद गवारिया को ‘जेपीएस इंटरनेशनल सोलोन, फोटो ट्रेवल सेक्शन’ में गोल्ड मेडल मिला। गोल्ड मेडल पाने वालों में कुल तीन भारतीय फोटोग्राफर के अलावा दो चाइना और एक इंडोनेशिया के फोटोग्राफर हैं। प्रतियोगिता में ताइवान, सिंगापुर, साउथ कोरिया, यूनाइटेड किंगडम, बेल्जियम, इटली, फ्रांस, ऑस्ट्रेलिया, चाइना, इंडोनेशिया, बांज्लादेश, न्यूजीलैंड के छायाकारों सहित 86 जनों को पुरस्कार देने की घोषणा की गई। चयनित फोटो जोधपुर सूचना केंद्र के मिनी ऑडिटोरियम में 28 अप्रैल को प्रदर्शित किए जाएंगे।