जैन सदाचार में युवा पीढ़ी का योगदान
Udaipur. अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन शाखा नेमिनाथ कॉलोनी द्वारा वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण के दौरान गोष्ठी हुई। गोष्ठी नोखा रोड़ स्थित शान्तिनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर जिन चैत्यालय में हुई।
फैडरेशन अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन ने बताया कि जैन सदाचार में युवा पीढी का योगदान विषयक गोष्ठी में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय जैन युवा फैडरेशन के प्रदेशाध्यक्ष जिनेन्द्र शास्त्री थे। शास्त्री ने कहा कि आज के इस युग में युवाओ में सदाचार की महती आवश्यकता है। यदि युवा संस्कारवान होगा तो देश व समाज दोनो ही उन्नति करेगे। अध्यक्षता समाजसेवी पारस अग्रवाल ने की। विशिष्ट अतिथि राजमल गोदणोत, पं. खेमचन्द जैन, पं. वीरचन्द शास्त्री, शान्तिलाल अखावत, डॉ. महावीरप्रसाद जैन थे।
कार्यक्रम में वीतराग विज्ञान रविवारीय पाठशाला के बच्चो की परीक्षा का पुरस्कार वितरण भी हुआ। इसमें बाल बोध भाग-1 में प्रथम स्थान नेहल जैन, द्वितीय स्थान रचित जैन, ईशांक जैन, तृतीय स्थान जैनिल जैन ने प्राप्त किया। बाल बोध भाग-2 में प्रथम स्थान लवेश जैन, द्वितीय स्थान विश्वास जैन, गगन जैन ने प्राप्त किया। वीतराग विज्ञान पाठमाला भाग-2 मे प्रथम स्थान अपेक्षा जैन, द्वितीय तन्मय जैन, तृतीय स्थान रिद्धि जैन ने प्राप्त किया। भगवान महावीर के जीवन व सिद्धान्त विषय पर डॉ. महावीरप्रसाद जैन का व्याख्यान आयोजित हुआ। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महावीरप्रसाद जैन ने किया। इस अवसर पर महिला फैडरेशन की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा जैन, सुरेश अखावत, डॉ.सीमा जैन, रंगलाल मेहता, अमृतलाल जैन, सोहनलाल जैन, भगवतीदेवी जैन, निर्मल अखावत, हितेष गांधी इत्यादि उपस्थित थे।